Thursday, August 14, 2025

मानसून से पहले सफाई करो या तैयार रहो: पंचकूला में जजपा जिलाध्यक्ष ने नगर निगम को दी चेतावनी

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के पंचकूला जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग और वार्ड नंबर 9 के पार्षद राजेश निषाद ने नगर निगम पंचकूला को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर 10 जून से पहले शहर की सड़कें और गलियां साफ नहीं की गईं, तो वे नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

क्यों दी चेतावनी?

नेताओं ने कहा कि पिछले साल मानसून से पहले सफाई नहीं होने की वजह से पंचकूला के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया था।

- Advertisement -

प्रभावित क्षेत्र:

  • सेक्टर 9, 10, 15, 16, 19

  • औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 और 2

  • आसपास के गांव

इन इलाकों में घरों और दुकानों का कीमती सामान पानी में खराब हो गया था और सड़कों पर वाहन फंस गए थे

अब तक टेंडर भी नहीं निकाले गए:

ओपी सिहाग और राजेश निषाद ने बताया कि नगर निगम और अन्य जिम्मेदार विभागों ने अभी तक सफाई के लिए टेंडर जारी नहीं किए हैं, जबकि हल्की बारिश के दौरान भी कुछ क्षेत्रों में जलभराव दिखने लगा है

नालों और ड्रेनेज की हालत खराब:

ओपी सिहाग ने कहा कि सालों पुराने वाटर चैनल अब संकरा हो चुके हैं और उनकी सफाई जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर साल फरवरी या मार्च में ही सफाई के टेंडर जारी होने चाहिए, ताकि समय रहते सफाई हो सके।

सभी विभागों से मांग:

नेताओं ने नगर निगम, HUDA, और मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों से मांग की है कि:

  • 10 जून से पहले सभी इलाकों की सफाई पूरी की जाए

  • अगर देर हुई, तो आधी-अधूरी सफाई से कोई फायदा नहीं होगा

  • इससे पहले की तरह लोग परेशान होंगे और ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहेंगे

जजपा नेताओं की मांग है कि मानसून से पहले समय पर और पूरी तरह से सफाई करवाई जाए, ताकि शहर के लोगों को जलभराव और उससे जुड़ी परेशानियों से बचाया जा सके।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org