चंडीगढ़ में नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए हाईटेक गैजेट्स का उपयोग करने वाले 17 लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। इसमें 2 युवतियां भी शामिल हैं। ये सभी ब्लूटूथ, कैमरा, वाई-फाई राउटर और हियरिंग एड जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करके परीक्षा में नकल कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी सेक्टर-26 और सेक्टर-27 के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा दे रहे थे। आरोपियों ने कान में ब्लूटूथ डिवाइस, शर्ट के बटन में कैमरा, पॉकेट वाई-फाई राउटर छिपाकर बाहर बैठे लोगों से संपर्क किया और उत्तर प्राप्त किए।
जांच में यह भी पता चला है कि परीक्षा पास करवाने के लिए आरोपियों या उनके परिवार वालों ने नकल गिरोह को 10 से 18 लाख रुपये तक दिये थे। यह परीक्षा 1800 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
पुलिस ने पहले भी 18 मई को 17 अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन मास्टरमाइंड और पैसे की पूरी जानकारी सामने नहीं आई थी। इस बार पुलिस ने नामजद आरोपियों में नीरज कुमार, दीपक, मंजीत, प्रदीप, विकास, रोहित, पंकज, जतिन, मोहित, दीपक कुमार, रवि, राहुल, हर्ष, अरमान के अलावा दो युवतियां और एक महिला शामिल हैं।
इस केस की गहराई से जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी ताकि परीक्षा व्यवस्था में शुचिता बनी रहे।