Thursday, August 14, 2025

हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार सतर्क: अस्पतालों में आइसोलेशन बेड तैयार, हाई रिस्क मरीजों पर निगरानी बढ़ी

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं और हाई रिस्क मरीजों पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोगों से सतर्क रहने का आग्रह
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जनता और स्वास्थ्य अधिकारियों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों की सेहत और सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि समय पर कदम उठाकर और बचाव के नियमों को अपनाकर कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

- Advertisement -

सभी सिविल सर्जनों को दिए गए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अस्पतालों में “फ्लू कॉर्नर” बनाए जाएं, ताकि मरीजों की जांच और इलाज जल्दी हो सके। इसके साथ ही अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरी दवाएं, पीपीई किट, एन-95 मास्क और टेस्टिंग के सामान की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू
राज्य में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए कोविड-19 से जुड़ी जानकारी को ताजा करने के लिए “रिफ्रेशर ट्रेनिंग” कराई जा रही है। इसमें कोविड के लक्षण, इलाज और जरूरी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा रही है।

लोगों को कोविड से बचने के लिए क्या करना चाहिए
सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वे कोरोना से बचने के लिए ये सावधानियां जरूर अपनाएं:

  • हमेशा हाथों की सफाई रखें

  • खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढंकें

  • भीड़ में जाने से बचें और मास्क पहनें

  • सामाजिक दूरी बनाए रखें

  • सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचें

हाई रिस्क मरीजों पर खास नजर
जिन मरीजों को कोरोना होने का ज्यादा खतरा है जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और जिनको पहले से कोई गंभीर बीमारी है, उन पर खास निगरानी रखी जा रही है। जिला स्तर पर निगरानी टीमों को एक्टिव किया गया है और तैयारियों की समीक्षा के लिए डॉक्टरों की संस्था IMA के साथ बैठकें भी की जा रही हैं।

जनता से सहयोग की अपील
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हमें सावधान रहना है और नियमों का पालन करना है। अगर हम सभी मिलकर सतर्क रहेंगे तो इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।”

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org