अंबाला के चार दोस्त पटियाला में एडमिशन लेने गए थे, लेकिन रास्ते में एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए। राजपुरा के शंभू बॉर्डर के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के तीन युवा मौके पर ही मारे गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतकों की पहचान अंबाला कैंट के ट्रिब्यून कॉलोनी के प्रियांशु नरूला (17 वर्ष), सैनिक नगर बब्याल के खुशविंदर और एकता विहार के अभिराज के रूप में हुई है। घायल युवक मनन कपूर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है।
चारों युवक पटियाला की चितकारा यूनिवर्सिटी में फार्मेसी में एडमिशन लेने गए थे। प्रियांशु ने हादसे से पहले अपनी मां को फोन कर कहा था कि शाम तक घर आकर एक साथ खाना खाएंगे, लेकिन दोपहर बाद उनका फोन बंद आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन राजपुरा पहुंचे, जहां सभी के घरों में मातम पसरा हुआ है।
खुशविंदर, जो सेना से सेवानिवृत्त पिता के बेटे थे, विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे। अभिराज के परिवार में एक बड़ा भाई और बहन हैं जो विदेश में काम करते हैं, और हादसे के बाद वे भारत लौट रहे हैं। मृतकों के शवों का राजपुरा में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और शाम तक शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। यह दर्दनाक हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा गया है।