Thursday, August 14, 2025

अब एलएचबी कोच के साथ दौड़ेगी ऐतिहासिक नेताजी एक्सप्रेस: 14 जुलाई से हावड़ा और 16 जुलाई से कालका से शुरू होगी नई सुविधा

नेताजी एक्सप्रेस (12311/12312) में अब सफर और भी ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित होगा। यह ट्रेन अब पुराने ICF कोच की जगह नए और आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच के साथ चलेगी।

नई शुरुआत की तारीख:

  • 14 जुलाई 2025 से हावड़ा स्टेशन से एलएचबी कोच के साथ चलेगी।

    - Advertisement -
  • 16 जुलाई 2025 से कालका स्टेशन से एलएचबी कोच के साथ रवाना होगी।

कोचों में हुआ बदलाव:

अब इस ट्रेन में कुल 22 एलएचबी कोच होंगे, जबकि पहले इसमें 24 पुराने ICF कोच लगाए जाते थे। एलएचबी कोच ज्यादा सुरक्षित होते हैं और तेज रफ्तार (160-200 किमी प्रति घंटा) से चलने में सक्षम हैं। इन कोचों में झटके कम महसूस होते हैं और सीटें ज्यादा आरामदायक होती हैं।

समय सारणी (टाइम टेबल):

  • ट्रेन नंबर 12311 हावड़ा से हर रात 21:55 बजे चलती है और तीसरे दिन सुबह 03:00 बजे कालका पहुंचती है।

  • ट्रेन नंबर 12312 कालका से हर रात 23:55 बजे रवाना होती है और तीसरे दिन सुबह 08:05 बजे हावड़ा पहुंचती है।

रास्ते में कहां-कहां रुकती है ट्रेन:

ट्रेन दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों पर रुकती है:
बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी, सासाराम, भाभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, फफोंद, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, सब्ज़ी मंडी, आदर्श नगर, सोनीपत, गनौर, समालखा, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, चंडीगढ़ और चंडीमंदिर।

ट्रेन का गौरवशाली इतिहास:

  • नेताजी एक्सप्रेस की शुरुआत 1866 में भाप इंजन से हुई थी।

  • शुरू में यह ट्रेन कोलकाता से दिल्ली के बीच चलती थी, जिसे बाद में 1891 में कालका तक बढ़ाया गया

  • 17 जनवरी 1941 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इसी ट्रेन से अंग्रेज़ों की नजर से बचकर गोमो से पेशावर की ओर रवाना हुए थे।

  • उनकी 125वीं जयंती पर, 23 जनवरी 2021 को इस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस रखा गया।

रेलवे का बयान:

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक श्री नवीन कुमार ने बताया कि एलएचबी कोच न सिर्फ यात्रियों के लिए ज्यादा सुरक्षित हैं बल्कि उनकी यात्रा को आरामदायक भी बनाते हैं। यात्रियों को आधुनिक कोचों में बेहतर अनुभव मिलेगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org