Thursday, August 14, 2025

चंडीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: केटीएम और बुलेट की टक्कर में अस्पताल कर्मी की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे साईं मंदिर के पास हुआ, जब तेज रफ्तार केटीएम और बुलेट बाइक आमने-सामने टकरा गईं। इस टक्कर में ईएसआई अस्पताल में काम करने वाले विनय नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

केटीएम बाइक चला रहे विनय को सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसके पीछे बैठा युवक बिट्टू (निवासी रामदरबार) और बुलेट चला रहा शशांक (निवासी बलटाना) भी हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को तुरंत जीएमसीएच-32 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त दोनों बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के हेलमेट टूटकर बिखर गए। हादसे के बाद दोनों बाइकें लगभग 30 से 35 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गईं।

घटना की जानकारी के अनुसार, केटीएम बाइक सेक्टर-29 से सेक्टर 29/30 लाइट प्वाइंट की ओर जा रही थी, जबकि बुलेट सेक्टर 29/30 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-29 की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए केटीएम बाइक ने सामने से आ रही बुलेट को टक्कर मार दी।

इस हादसे में घायल बिट्टू की टांग में कई जगह फ्रैक्चर है और शशांक बोलने की स्थिति में नहीं है। दोनों को जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया थाना के एसएचओ सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक और सीएफएसएल (Central Forensic Science Laboratory) टीम को बुलाकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org