आज 29 मई को पूरे देश में चलने वाले नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है। प्रशासनिक कारणों से अब यह अभ्यास आज आयोजित नहीं किया जाएगा। इसके चलते चंडीगढ़ में होने वाला ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल दोनों रद्द कर दिए गए हैं। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
चंडीगढ़ प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आज किसी भी इलाके में बिजली बंद नहीं की जाएगी। पहले की योजना के अनुसार, किशनगढ़ और आईटी पार्क क्षेत्र में रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक बिजली बंद कर अंधकार (ब्लैकआउट) किया जाना था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
इसके अलावा, सेक्टर-47 स्थित कम्युनिटी सेंटर में होने वाली मॉक ड्रिल भी रद्द कर दी गई है। इस मॉक ड्रिल में एक काल्पनिक दुश्मन ड्रोन हमले की स्थिति बनाई जानी थी। इसमें लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने, खून की आपूर्ति की व्यवस्था करने और मेडिकल टीमों की तैनाती जैसे इंतज़ाम किए जा रहे थे।
इस अभ्यास में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस और अन्य संस्थाएं भी भाग लेने वाली थीं। चंडीगढ़ के यूटी चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा की अध्यक्षता में इस अभ्यास को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी थी, जिसमें आईजीपी आर.के. सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
फिलहाल, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अभ्यास को टाल दिया गया है और इसकी नई तारीख बाद में जारी की जाएगी। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।