Thursday, August 14, 2025

अमृतसर में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दूध की आड़ में हेरोइन सप्लाई करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर-अटारी रोड पर स्थित शंकर ढाबे से पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह, पीटर और लवजीत सिंह के रूप में हुई है। इनसे चार स्पोर्ट्स पिस्तौल, सात मैगजीन, 55 कारतूस और 521 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), बॉर्डर रेंज और अमृतसर पुलिस की संयुक्त योजना का हिस्सा थी। पुलिस को पहले से ही सूचना मिली थी कि कुछ लोग दूध की सप्लाई के नाम पर चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली जैसे इलाकों में नशा पहुंचा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पूरी रणनीति बनाकर यह ऑपरेशन चलाया गया।

- Advertisement -

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मोहाली के एनटीएफ थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर इनके पूरे नेटवर्क की जांच करने की तैयारी में है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने खुद इस कार्रवाई की पुष्टि की है और बताया कि बहुत जल्द इस गैंग के बाकी सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा।

यह पहला मामला नहीं है जब दूध की सप्लाई के बहाने नशा तस्करी की गई हो। इससे पहले फिरोजपुर बॉर्डर से पाकिस्तान से आई हेरोइन को ट्राइसिटी में पहुंचाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया था। वहीं पटियाला में एक सरपंच के पति को भी गिरफ्तार किया गया था, जो टाइल फैक्ट्री की आड़ में नशा बेच रहा था।

पंजाब पुलिस ने हाल के दिनों में नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इस ताजा कार्रवाई से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतने वाले हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org