Thursday, August 14, 2025

चंडीगढ़ अस्पताल में मिला कोरोना का नया मामला, पंजाब से आए मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव

चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जी.एम.सी.एच.) सेक्टर-32 में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। यह व्यक्ति पंजाब से आया था और उसे सांस लेने में तकलीफ के कारण तीन दिन पहले अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था। जब इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने एहतियातन कोविड टेस्ट करवाया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद मरीज को तुरंत आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अत्रे ने जानकारी दी कि मरीज को क्वारंटीन कर दिया गया है और अस्पताल में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसे और मामलों की संभावना को देखते हुए अस्पताल में 10 बिस्तरों की एक विशेष आइसोलेशन यूनिट भी तैयार की गई है।

- Advertisement -

हेल्थ विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। इससे पहले 23 मई को यमुनानगर, हरियाणा की एक 51 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वह एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पंजाब गई थी और लौटने के बाद बीमार हो गई थी।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के sporadic (छिटपुट) मामले सामने आना नई बात नहीं है, लेकिन सतर्कता और जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। प्रशासन की ओर से निगरानी बढ़ा दी गई है और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org