हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां नेपाली मूल के भीम बहादुर की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यह घटना साली और साढ़ू के बीच हाथ पकड़कर पत्नी बताने को लेकर हुए विवाद के कारण हुई। पुलिस ने मृतक की साली समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, भीम बहादुर और उसकी पत्नी विनता राज, जो नेपाल के जाजरकोट जिले की रहने वाली हैं, किन्नौर के बारंग गांव में रह रहे थे। उनका परिवार मजदूरी करता था और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। 24 मई की शाम को भीम बहादुर की साली देवी सरा अपने परिवार के साथ उनसे मिलने आई थी। शराब के नशे में देवी सरा के पति प्रकाश ने विनता का हाथ पकड़कर उसे अपनी पत्नी कहा, जिससे विवाद शुरू हो गया।
अगले दिन दोनों पक्षों के बीच मोबाइल पर भी गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई। फिर शाम को भीम बहादुर के घर पर साली-साढ़ू और अन्य लोग डंडों व पत्थरों से भीम बहादुर पर हमला कर बैठे। इस हमले में भीम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस को रात को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्नी विनता का बयान दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में धारा 103, 191(2), 191(3), 190 BNS के तहत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस कांड की गहनता से छानबीन कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। यह घटना पारिवारिक विवादों की नृशंस परिणति है, जो शराब के नशे में उग्र हो गया और एक जीवन को तबाह कर दिया। स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।