Thursday, August 14, 2025

अमृतसर की कॉलोनी में बम धमाका: संदिग्ध युवक की मौत, पाकिस्तान से आतंकी साजिश की आशंका

पंजाब के अमृतसर जिले में मंगलवार सुबह एक रिहायशी कॉलोनी में जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका मजीठा रोड बाईपास पर स्थित ‘डिसेंट एवेन्यू’ कॉलोनी के बाहर हुआ। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके हाथ और पैर धमाके में उड़ गए थे। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका बहुत तेज था और उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर गिरा दर्द से तड़प रहा था। उसके शरीर के अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे। वहां आसपास झाड़ियों में आग भी लगी हुई थी, जो संभवतः धमाके की वजह से लगी।

- Advertisement -

शुरुआत में पुलिस ने इस धमाके की पुष्टि नहीं की, लेकिन बाद में एसएसपी मनिंदर सिंह ने माना कि यह बम धमाका ही था। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक आतंकी घटना हो सकती है। उनके अनुसार, घायल हुआ व्यक्ति किसी आतंकी संगठन की ओर से भेजा गया था और वह हथियारों की खेप लेने आया था। उसी दौरान बम फट गया और वह खुद ही उसकी चपेट में आ गया।

एसएसपी ने पाकिस्तान की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियां पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिशें रच रही हैं। कई बार आतंकियों द्वारा पहले से तय स्थानों पर हथियार या बम छोड़े जाते हैं, जिन्हें बाद में उठाया जाता है। संभव है कि ऐसा ही कुछ इस मामले में भी हुआ हो।

बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने भी इस घटना को आतंकी गतिविधि बताया। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक व्यक्ति किसी आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था। घटना स्थल पर लगे खंभे के पास ही विस्फोट हुआ, जिससे अनुमान है कि वहीं पर हथियार या विस्फोटक छिपाए गए थे।

फिलहाल पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। कॉलोनी और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और वहां लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि इस साजिश से जुड़े और लोगों का पता लगाया जा सके।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धमाके में मारा गया व्यक्ति किस आतंकी संगठन से जुड़ा था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org