कपूरथला के सर्कुलर रोड स्थित औजला फाटक के पास एक किराना दुकान पर काम करते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लखनऊ के रहने वाले 22 वर्षीय घनश्याम मिश्रा के रूप में हुई है, जो फिलहाल जालंधर के बिधिपुर में रह रहा था।
जानकारी मिली है कि जालंधर से आए कर्मचारी किराना दुकान पर एक प्राइवेट कंपनी का साइन बोर्ड लगा रहे थे। इसी दौरान दुकान के ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन के साथ लोहे का एंगल टकरा गया। इस टकराव के कारण घनश्याम को करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
साथी कर्मचारियों ने तुरंत घनश्याम को कपूरथला के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथी आशीष ने बताया कि शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और पुलिस तथा मृतक के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार परिजन जब अस्पताल पहुंचेंगे, तब आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच की जाएगी। यह हादसा लोगों के लिए एक चेतावनी भी है कि हाई वोल्टेज बिजली लाइनों के पास काम करते समय सुरक्षा के कड़े नियमों का पालन किया जाना जरूरी है।