Thursday, August 14, 2025

कपूरथला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में दो आरोपी घायल, हथियार बरामद

पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल कपूरथला के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर के गांव लटियावाल निवासी दो भाई – हुकम सिंह और जोगा सिंह – किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और ढिलवां क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस इनपुट के बाद पुलिस ने तुरंत ढिलवां मंडी इलाके में नाकाबंदी कर दी।

- Advertisement -

पुलिस जब दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास कर रही थी, तब उन्होंने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी।

घटना स्थल से पुलिस ने दो पिस्तौल, तीन कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। एसएसपी ने यह भी बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही लूट और छीना-झपटी के कई मामले दर्ज हैं।

फिलहाल पुलिस घायलों से पूछताछ नहीं कर सकी है क्योंकि उनका इलाज चल रहा है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि दोनों किस वारदात को अंजाम देने वाले थे और उनके साथ और कौन-कौन जुड़ा हुआ है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org