हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से चलने वाली अयोध्या और दिल्ली की उड़ान सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा है। 23 मई शुक्रवार को हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट में एयर कंडीशनिंग (एसी) खराब होने की वजह से यात्रियों को दो घंटे की उड़ान में गर्मी और असुविधा झेलनी पड़ी। विमान में बैठे कई वरिष्ठ नागरिक खासतौर पर इस गर्माहट से काफी परेशान नजर आए, जो अखबार से खुद को हवा दे रहे थे।
फ्लाइट सुबह 10:40 बजे हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरती है और लगभग 12:30 बजे अयोध्या पहुंचती है। यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन कंपनी एलायंस एयर फ्लाइट के संचालन में सुधार करे क्योंकि अक्सर उड़ान में देरी होती है या तकनीकी दिक्कतें आती हैं। खासतौर पर गर्मी में एसी न चलने की वजह से यात्रियों को बहुत परेशानी होती है।
इसके अलावा, रविवार को अयोध्या से हिसार लौट रही फ्लाइट को मौसम खराब बताकर दिल्ली पर ही रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। यात्रियों को देर तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा और अंत में उन्हें दिल्ली छोड़ दिया गया। यात्रियों ने इस असुविधा के लिए विमान कंपनी से मुआवजे की भी मांग की है।
यह फ्लाइट सेवा हर सोमवार और शुक्रवार को चलती है और इस पर यात्रियों की अच्छी संख्या बुकिंग भी होती है। एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने हाल ही में कहा था कि जल्द ही जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी, लेकिन फिलहाल हिसार से उड़ान सेवा में तकनीकी खामियों को सुधारना जरूरी है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।