Thursday, August 14, 2025

हिसार और यमुनानगर में सीवरेज योजना को मिलेगा बड़ा विस्तार, मुख्यमंत्री सैनी ने 350 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमृत 2.0 योजना के तहत हिसार और यमुनानगर शहरों में सीवरेज प्रणाली के विकास के लिए कुल 35087.42 लाख रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है। इस राशि का उपयोग दोनों शहरों में सीवरेज लाइनों के विस्तार, पुराने और खराब हो चुके मेनहोल की मरम्मत, नई कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने और आधुनिक एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण में किया जाएगा।

हिसार में इस योजना के तहत कई नई कॉलोनियों में 200 मिमी से लेकर 1200 मिमी तक की सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही हिसार में दो नए एसटीपी का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे शहर की सफाई और जल निकासी बेहतर होगी। साथ ही, ईंट सीवर के सीआईपीपी, पांच आईपीएस और एक एमपीएस का निर्माण होगा। पुराने मेनहोलों की मरम्मत और मेनहोल स्लैब को ऊपर-नीचे करने जैसे काम भी इस योजना में शामिल हैं, जिनके लिए हिसार को लगभग 23678.86 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं।

- Advertisement -

यमुनानगर के लिए भी 11408.56 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है, ताकि यहां की 12 नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाई जा सके। इससे न केवल नए क्षेत्रों में स्वच्छता का सुधार होगा, बल्कि पुराने कॉलोनियों की समस्याओं का भी समाधान होगा।

यह योजना अमृत 2.0 के तहत देश के शहरी क्षेत्रों में जल और स्वच्छता सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। हिसार और यमुनानगर में इस बड़े निवेश से दोनों शहरों की जीवन गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। मुख्यमंत्री सैनी की इस पहल से स्थानीय लोगों को साफ-सुथरे और स्वस्थ वातावरण का लाभ मिलेगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org