पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। शहीद ऊधम सिंह गर्ल्स स्कूल जा रही छात्राओं से भरा एक ऑटो पानी की पाइप लाइन की मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरा। हादसा सुनाम के बख्शीवाला क्षेत्र में उस समय हुआ जब ऑटो सड़क पर से गुजर रहा था और अचानक असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा।
ऑटो के गिरते ही छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। कई छात्राएं इस हादसे में घायल हो गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि गड्ढा तो खोद दिया गया, लेकिन उसके आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड नहीं लगाया गया था। इससे साफ है कि हादसा लापरवाही का नतीजा है।
लोकहित संघर्ष कमेटी के सदस्य वीरेंद्र कौशिक ने बताया कि इलाके की पानी की पाइपलाइन काफी पुरानी है और हर बार भारी वाहन गुजरने पर पाइपलाइन में लीकेज हो जाती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अब समय आ गया है कि इस समस्या को स्थायी समाधान की दिशा में गंभीरता से लिया जाए।
वहीं, एक अन्य स्थानीय निवासी रमन सिंह ने प्रशासन से सवाल पूछा कि अगर इस तरह के हादसे में किसी की जान चली जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कदम नहीं उठाएगा, तब तक लोगों की जान खतरे में बनी रहेगी।
स्थानीय निवासियों ने मिलकर प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए गड्ढों को सही तरीके से ढका जाए, चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और पानी की पाइपलाइन को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि भविष्य में फिर कोई मासूम हादसे का शिकार न हो।