Thursday, August 14, 2025

हरियाणा में शुरू हुआ CET रजिस्ट्रेशन: 16 दिन का मौका, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए सुनहरा अवसर

हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा हरियाणा सरकार की ग्रुप C और D की नौकरियों के लिए अनिवार्य है। CET के लिए रजिस्ट्रेशन 28 मई की रात 11:59 बजे से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून की रात 11:59 बजे तक रखी गई है। फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 14 जून शाम 6 बजे तक तय की गई है। यानी उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए कुल 16 दिन का समय रहेगा।

CET परीक्षा का प्रारूप और पात्रता

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 1 घंटा 45 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा OMR शीट पर होगी, जिसमें उम्मीदवारों को सही उत्तर के लिए गोला भरना होगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा नहीं है। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। प्रश्न 12वीं कक्षा के स्तर के होंगे, जबकि हिंदी और अंग्रेजी विषय 10वीं के स्तर के रहेंगे।

- Advertisement -

परीक्षा में हर सवाल का उत्तर देना अनिवार्य है। अगर कोई सवाल छोड़ दिया गया, तो 1 अंक काटा जाएगा, लेकिन गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। जवाब न देने की स्थिति में उम्मीदवार को 5वें बबल पर निशान लगाना होगा।

योग्यता और उम्र सीमा

ग्रुप C के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं रखी गई है। इसके साथ ही समकक्ष डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी मान्य होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। कुछ आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट मिलेगी।

पासिंग मार्क्स और रिजर्वेशन नियम

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को CET पास करने के लिए 50% अंक लाने होंगे, जबकि SC, ST और OBC वर्ग के लिए यह सीमा 40% रखी गई है। हरियाणा के स्थायी निवासियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में गिने जाएंगे।

DSC, OSC, BCA (नॉन क्रीमी लेयर), BCB (नॉन क्रीमी लेयर), EWS, ESP, PwD और ESM वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा, लेकिन उनके पास वैध प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय शैक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र और अंडरटेकिंग की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। आरक्षित वर्ग के लिए संबंधित प्रमाणपत्रों की कॉपी भी आवश्यक होगी।

मुख्यमंत्री का संदेश और रोजगार योजना

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने CET नोटिफिकेशन के साथ युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परीक्षा “बिना पर्ची, बिना खर्ची” की नीति और “मिशन मेरिट” के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा जल्द ही कराई जाएगी और यह लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हाल ही में 7,596 ग्रुप D पदों पर भर्ती की भी घोषणा की है। इनमें 1,209 पद वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। इन पदों पर चयन में CET के स्कोर का उपयोग किया जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org