इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने रोमांचक अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब लीग स्टेज का केवल एक मुकाबला बचा है, जो 27 मई को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 29 और 30 मई को प्लेऑफ मुकाबले होने हैं, लेकिन इन मैचों पर अब मौसम की मार पड़ती नजर आ रही है।
क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले के लिए चंडीगढ़ के पास स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम को चुना गया है। लेकिन, इन दोनों अहम मैचों पर तेज बारिश और आंधी का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 29 और 30 मई को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पॉल के अनुसार, 29 और 30 मई को पूरे क्षेत्र में मौसम खराब रह सकता है। इससे IPL के ये दो बेहद अहम मुकाबले प्रभावित हो सकते हैं। यदि बारिश लगातार जारी रही तो मैच रद्द होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
हालांकि, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) का कहना है कि उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्टेडियम में आधुनिक “हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम” लगाया गया है, जिससे मैदान में जमा पानी को 25 से 30 मिनट में हटाया जा सकता है। यह तकनीक बारिश के तुरंत बाद भी मैच को फिर से शुरू करने में मददगार हो सकती है।
इससे पहले भी इस मैदान पर IPL के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट का अनुभव मिला है। 5 अप्रैल को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 50 रन से हराया था, वहीं 8 अप्रैल को पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से मात दी थी। इसके अलावा, 15 अप्रैल को पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया और 20 अप्रैल को RCB ने इसी मैदान पर पंजाब को हराया था।
अब सवाल यह है कि यदि तेज बारिश हुई तो क्या होगा? आयोजकों के पास विकल्प है कि मैच को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना सामने नहीं आई है। यदि मैच के दौरान बारिश होती है, तो ओवर घटाकर मैच पूरा किया जा सकता है। मगर लगातार बारिश हुई तो मैच रद्द भी हो सकता है। ऐसे में कौन सी टीम आगे बढ़ेगी, यह नियमों के मुताबिक तय किया जाएगा।
IPL का यह चरण न सिर्फ खिलाड़ियों, बल्कि आयोजकों और दर्शकों के लिए भी परीक्षा की घड़ी बन गया है। सबकी नजरें अब आसमान पर हैं — क्या बारिश क्रिकेट की रफ्तार थामेगी, या फिर आधुनिक तकनीक और तैयारियों के दम पर खेल चलता रहेगा? इसका जवाब आने वाले दो दिन में मिल जाएगा।