Wednesday, August 13, 2025

लिवरपूल की जीत की खुशी में मातम: परेड में घुसी कार, 47 फैंस घायल; आतंकी हमला नहीं – पुलिस

ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में सोमवार शाम उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया जब लिवरपूल फुटबॉल क्लब की जीत की परेड के दौरान एक कार ने फुटबॉल फैंस को कुचल दिया। यह हादसा वाटर स्ट्रीट पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग जीत का जश्न मना रहे थे। हादसे में 47 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 27 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है और 20 लोगों का इलाज मौके पर ही किया गया।

- Advertisement -

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 53 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है, बल्कि एक अलग घटना है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी लिवरपूल इलाके का निवासी है और उसकी पहचान एक गोरे आदमी के रूप में हुई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाहें फैलाने से बचें और घटना से जुड़ी भ्रामक वीडियो या तस्वीरें साझा न करें। साथ ही पुलिस ने लोगों से जांच में सहयोग की अपील की है।

इस घटना पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “लिवरपूल से आ रही तस्वीरें बहुत ही दर्दनाक हैं। मेरी संवेदनाएं सभी घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए पूरा समय और स्थान दिया जाए।” लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। क्लब के प्रवक्ता ने कहा कि वे पुलिस के संपर्क में हैं और घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।

बता दें कि लिवरपूल ने 2024-25 प्रीमियर लीग सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 अंकों के साथ खिताब जीता। यह क्लब की मौजूदा फॉर्मेट में दूसरी ट्रॉफी है। इस सीजन में कुल 380 मैचों में 1,091 गोल हुए और स्टेडियम में दर्शकों की भरमार रही। परेड में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे, जो टीम की जीत का जश्न मना रहे थे। फिलहाल, पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org