Thursday, August 14, 2025

मोहाली में पकड़ा विदेशी साइबर ठगों का गिरोह, 15 करोड़ की ठगी का खुलासा

मोहाली पुलिस ने एक बड़ा साइबर ठग गिरोह पकड़ा है जिसमें 7 नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। ये गिरोह सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाता था। आरोपियों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर खुद को पायलट, इंजीनियर जैसे पेशेवर दिखाकर लोगों से दोस्ती की। इसके बाद वे शादीशुदा लोगों को अश्लील चैट और फोटो दिखा कर ब्लैकमेल करते थे और लाखों रुपए ठग लेते थे।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह किराए के मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाता था। यहां से वे पूरे भारत के लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। ठगों ने करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी की है, जिसमें से 2.10 करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। इस गिरोह के पास 79 स्मार्टफोन, 2 लैपटॉप, 99 सिम कार्ड और 31 फर्जी बैंक खाते भी मिले हैं।

- Advertisement -

मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि जांच में पता चला कि यह गिरोह देश के कई राज्यों में सक्रिय था और उन्होंने 350 से अधिक लोगों को निशाना बनाया। ज्यादातर पीड़ित विवाहित लोग थे जिन्हें भावनात्मक रूप से फंसाकर ब्लैकमेल किया गया। गिरोह ने महंगे विदेशी गिफ्ट और डॉलर भेजने का लालच देकर पैसे ऐंठे।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान विदेशी प्रोफाइल से दोस्ती न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम थाना मोहाली को दें। साथ ही किसी भी गिफ्ट या डॉलर के नाम पर पैसे न भेजें, ताकि इस तरह के साइबर ठगों से बचा जा सके।

यह मामला साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ती ठगी की गंभीर समस्या को उजागर करता है, जिसमें सावधानी और जागरूकता बेहद जरूरी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org