अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। रीगो ब्रिज के पास वाशिंग लाइन में जीआरपी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हरजिंदर सिंह उर्फ हीरा को 6000 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी शाहपुर बटाला थाना ब्यास का रहने वाला है और पुलिस के मुताबिक वह यह गोलियां मध्य प्रदेश से लेकर आया था।
पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह घुम्मण ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने माना कि यह उसकी तीसरी बार है जब वह नशीली गोलियां लेकर अमृतसर आ रहा है। पहले भी दो बार वह इसी तरह का काम कर चुका है। आरोपी खुद भी नशे का आदी है और गांव में छोटे-मोटे काम करता है। पुलिस अब उसके गांव में भी छानबीन करेगी ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। इस कार्रवाई से अमृतसर में नशे की समस्या पर काबू पाने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच अभी जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी अहम जानकारी सामने आएगी।