Thursday, August 14, 2025

बीमार बेटे के इलाज में जुटा था परिवार, पीछे से चोरों ने लूटा घर – गहने और ऑस्ट्रेलिया से लाई घड़ी भी गायब

अमृतसर के अजनाला थाना क्षेत्र के गांव रायपुर खुर्द में उस समय सनसनी फैल गई जब एक परिवार के घर में चोरी की वारदात सामने आई। परिवार का एक बेटा गंभीर रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। इसी कारण पूरा परिवार अस्पताल में था। लेकिन इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और लाखों के गहनों और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित परिवार के सदस्य संदीप सिंह ने बताया कि उनके बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण वे सभी अस्पताल में थे। जब वे इलाज करवाकर घर लौटे, तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारियों के ताले भी तोड़ दिए गए थे। अलमारी से सोने-चांदी के गहने और कई महंगी घड़ियां गायब थीं। इनमें से कुछ चीजें उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया से लेकर आई थी, जिनकी खास अहमियत थी।

- Advertisement -

पीड़ित परिवार का कहना है कि बेटे के इलाज में वे पहले ही लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। अब इस चोरी की घटना ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से और भी झकझोर दिया है। उनका संदेह है कि इस वारदात में किसी जानकार व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जो उनके घर और हालात से अच्छी तरह वाकिफ था।

पीड़ित चन्न पवित्र सिंह ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और कहा है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए ताकि वे इस कठिन समय में बेटे का इलाज ठीक से करा सकें। उन्होंने कहा, “एक तरफ हमारा बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है, और दूसरी तरफ चोरों ने हमारी उम्मीदें भी लूट ली हैं।”

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है। घर का मुआयना कर लिया गया है और केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org