पंजाब के जालंधर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को बोरे में डालकर करतारपुर के पास सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने इस गुत्थी को महज 24 घंटे में सुलझा लिया और मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना जालंधर देहात के बड़ा पिंड रोड की है, जहां शुक्रवार को एक बोरे में लिपटा हुआ खून से सना शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जांच में पता चला कि शव कपूरथला के बोपाराय गांव निवासी जसबीर सिंह का है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और टेक्निकल साक्ष्यों की मदद से हत्या की परतें खोल दीं।
एसएचओ रमनदीप सिंह के अनुसार, जसबीर सिंह की हत्या उसके ही बेटे गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा ने तेजधार हथियार से की। हत्या के बाद मां नछत्तर कौर ने बेटे के साथ मिलकर शव को बोरे में डाला और रात के अंधेरे में सड़क किनारे फेंक दिया। यह पूरी वारदात पारिवारिक झगड़ों का नतीजा थी। बताया जा रहा है कि घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे, जिससे परेशान होकर बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया।
मृतक की मां सेवा कौर ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है, जहां एक बेटा अपने ही पिता का हत्यारा बन गया और मां उसकी मददगार। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वारदात की योजना कब और कैसे बनाई गई थी।