हरियाणा के नारनौल में दादरी रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में भीषण आग लग गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी पर हुआ, जहां टक्कर के बाद लगी आग ने पास में खड़े एक खाली तेल टैंकर को भी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं, आग सड़क किनारे रखे किसानों के ईंधन तक जा पहुंची जिससे हजारों का नुकसान हुआ।
घटना के दौरान एक ट्रक में परचून का सामान था, जबकि दूसरा ट्रक रोड़ियों से भरा हुआ था। परचून से भरा ट्रक जब रोड़ियों वाले ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, उसी समय उसका बंपर दूसरे ट्रक की CNG किट से टकरा गया। टक्कर के बाद CNG किट में आग लग गई, जो कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले बैठी। दोनों ट्रक ड्राइवर समय रहते ट्रक छोड़कर भाग निकले, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ। पास ही एक पेट्रोल पंप पर खड़ा तेल टैंकर भी इस आग की चपेट में आ गया। सौभाग्य से वह टैंकर खाली था, जिससे बड़ा विस्फोट होने से टल गया। लेकिन आग ने ट्रकों की बॉडी और टैंकर को काफी नुकसान पहुंचाया। वहीं, किसानों द्वारा सड़क किनारे रखे गए ईंधन के ढेर भी जलकर राख हो गए।
आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर नारनौल, महेन्द्रगढ़ और अटेली से दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगर समय रहते दमकल नहीं पहुंचती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे की वजह से नारनौल-दादरी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। आग बुझाने के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक को वन वे करना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन ट्रकों और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई में समय लग सकता है।