लुधियाना के जगराओं इलाके में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब मोगा जिले के नक्थोके गांव निवासी गुरप्रीत सिंह अपने दोस्त सुक्खा के साथ जगराओं आया था। सुक्खा की शादीशुदा प्रेमिका ने उसे फोन कर मिलने बुलाया था। उसने बताया था कि उसके परिवार वालों को उनके रिश्ते की जानकारी हो गई है और उसे घर से निकाल दिया गया है।
बातचीत के बाद सुक्खा उसे वापस छोड़ने के लिए नानकसर पुल के पास लाया। लेकिन वहां पहले से ही प्रेमिका के परिवार वाले मौजूद थे। उन्होंने दोनों पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान सुक्खा तो मौके से मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला, लेकिन गुरप्रीत वहां से भाग नहीं पाया। हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर पुल के नीचे फेंक दिया।
गुरप्रीत पूरी रात गंभीर हालत में वहीं पड़ा रहा। अगली सुबह जब एक दंपती वहां सैर के लिए निकले, तो उन्होंने उसे घायल हालत में देखा और तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। गुरप्रीत को जगराओं अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही थाना सिटी की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हालांकि हैरानी की बात यह रही कि देर शाम तक गुरप्रीत के परिवार वालों ने कोई बयान नहीं दिया। इस वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
गुरप्रीत मोगा के धर्मकोट में अपनी बहन के पास रह रहा था। उसके दोस्त सुक्खा ने बताया कि उसे पहले से इस हमले की कोई जानकारी नहीं थी और डर के कारण उसने गुरप्रीत के परिजनों को कुछ नहीं बताया। जब शुक्रवार को उसने गुरप्रीत के बड़े भाई से हालचाल पूछा, तब उसे मौत की खबर मिली।
थाना सिटी के एसएचओ वरिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी कई पहलुओं पर जांच बाकी है। जांच पूरी होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब सच्चाई सामने लाने के लिए सभी पक्षों से बातचीत कर रही है।