हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव के निधन की खबर से इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। 54 वर्षीय मुकुल देव का शुक्रवार रात अचानक निधन हो गया। हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
मुकुल देव का फिल्मी सफर काफी विविधतापूर्ण रहा। उन्होंने अभिनय की दुनिया में साल 1996 में टेलीविजन शो ‘मुमकिन’ से कदम रखा था और फिर फिल्म ‘दस्तक’ में एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया, जो सुष्मिता सेन की भी पहली फिल्म थी। इसके बाद मुकुल ने ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि की। उन्होंने मुकुल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में “RIP” लिखा। यह खबर सामने आते ही फिल्मी जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुकुल का जन्म नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता हरी देव दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर थे और उन्होंने मुकुल को अफगानी संस्कृति से परिचित कराया था। दिलचस्प बात यह है कि मुकुल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली थी, लेकिन उनका झुकाव अभिनय की ओर अधिक था।
मनोरंजन की दुनिया में उनकी रुचि बचपन से ही थी। आठवीं कक्षा में उन्होंने दूरदर्शन के एक डांस शो में माइकल जैक्सन की स्टाइल में परफॉर्म कर दर्शकों का दिल जीता और पहली बार मेहनताना भी पाया।
मुकुल देव अपने छोटे भाई और अभिनेता राहुल देव के साथ कई बार स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं। मुकुल आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘एंथ द एंड’ में दिखाई दिए थे।
उनकी अचानक हुई मौत से पूरा फिल्म उद्योग गहरे शोक में है। उनके चाहने वालों के लिए यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि हमेशा मुस्कुराते रहने वाले मुकुल अब हमारे बीच नहीं हैं।