अंबाला के टांगरी बांध रोड स्थित परशुराम मंदिर के पास 23 मई की देर शाम दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्त पथराव हुआ। इस झगड़े में ईंट-पत्थर ऐसे चले कि आसपास के घरों की वाटर स्टोरेज टंकियां टूट गईं, खिड़की-दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए और कई वाहन भी टूट-फूट गए।
इस हिंसक झड़प का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पक्ष के युवक घर की तीसरी मंजिल से नीचे खड़े लोगों पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरा पक्ष भी नीचे से जवाबी पत्थरबाजी कर रहा है। करीब आधे घंटे तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे और भय का माहौल व्याप्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही महेश नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मार्च निकालकर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस की मौजूदगी के बाद ही हालात शांत हुए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत ने बताया कि फिलहाल इस झगड़े में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और न ही किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार नुकसान अधिक हुआ है। कई घरों की छत पर लगी पानी की टंकियां फट गईं, खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच जारी है।