Thursday, August 14, 2025

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, 2 महिलाओं की मौत, 2 घायल

फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ। यहां नई बिल्डिंग के फाउंडेशन के लिए खुदाई की जा रही थी। सुबह करीब 11 बजे मजदूर काम के बीच थोड़ी देर आराम कर रहे थे, तभी अचानक मिट्टी का बड़ा हिस्सा धंस गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, तीन महिलाएं और एक पुरुष मजदूर गड्ढे के पास आराम कर रहे थे। अचानक मिट्टी धंसने से वे नीचे दब गए। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत मदद की कोशिश की और जेसीबी की सहायता से मिट्टी हटाकर उन्हें बाहर निकाला। घायल मजदूरों को पास के बीके नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान नवीता (बिहार) और नमिता (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

- Advertisement -

पीड़ितों ने बताया कि सुरक्षा उपकरण बिल्कुल नहीं थे। तेज धूप से बचने के लिए वे थोड़ी देर के लिए वहीं बैठे थे, लेकिन सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण यह हादसा हुआ। अस्पताल में पहुंचे मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई और किसी भी प्रकार का सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया।

ओल्ड रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह गंभीर हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मजदूरों के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया।

यह हादसा एक बार फिर कामगारों की सुरक्षा की अनदेखी की कड़ी चेतावनी है और इसे सुधारने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे न हों।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org