Thursday, August 14, 2025

गुरुग्राम में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: दो नए मामलों के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट

गुरुग्राम में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है। ताज़ा मामलों में एक महिला की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की है जबकि दूसरा मरीज स्थानीय निवासी है। इसके साथ ही फरीदाबाद में भी एक पॉजिटिव केस मिला है। इन मामलों के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलका सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं लेकिन सतर्क जरूर रहें। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड बनाया जा रहा है जहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को दवाइयों, ऑक्सीजन और अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की स्थिति को देखते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। विभाग की टीम उन सभी लोगों की पहचान कर रही है जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

सभी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों की नियमित जांच, स्क्रीनिंग, और किसी भी संदिग्ध लक्षण की तुरंत जानकारी देने को कहा गया है। नागरिकों से भी कहा गया है कि वे मास्क पहनें, भीड़ से बचें, और हाथ धोने जैसी सावधानियां जरूर बरतें।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण हों तो वे तुरंत टेस्ट कराएं और घर में आइसोलेट हो जाएं। विभाग ने बताया कि स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है और जरूरत पड़ने पर और कड़े कदम उठाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की यह तैयारी आने वाले समय में संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार साबित हो सकती है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org