Thursday, August 14, 2025

पत्नी ने केस वापस लेने से किया इनकार, गुस्से में पति ने तेजधार हथियार से गर्दन पर किया हमला

लुधियाना के खन्ना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फैक्ट्री से काम खत्म कर लौट रही एक महिला पर उसके पति ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब महिला गोल्डन पैलेस के पास पहुंची थी। आरोपी सलीम मोहम्मद ने बिना नंबर प्लेट वाली स्प्लेंडर बाइक से रास्ता रोककर महिला को रोक लिया और पुराने केस को वापस लेने का दबाव बनाया।

जब पत्नी जैस्मीन ने केस वापस लेने से इनकार कर दिया तो सलीम ने आपा खो दिया और उसे जमीन पर गिराकर गर्दन पर दो बार हमला किया। एक वार दाहिनी ओर और दूसरा बाईं ओर किया गया। जैसे ही राहगीर वहां पहुंचे, आरोपी तेजधार हथियार को महिला की गर्दन में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।

- Advertisement -

जैस्मीन की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी रहीमदीन खान से हुई थी, जिससे चार बेटियां हैं। तलाक के बाद दो बेटियां जैस्मीन के साथ रहती हैं। 2022 में उसने सलीम मोहम्मद से दूसरी शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी उसे शांति नहीं दे सका। अगस्त 2022 में सलीम ने जैस्मीन और उसकी 6 साल की बेटी के साथ मारपीट की थी, जिससे बच्ची की रीढ़ की हड्डी तक टूट गई थी। यह मामला अब भी कोर्ट में लंबित है।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी सलीम मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वह मलेरकोटला के महौली कलां गांव का निवासी है। एसएचओ संदीप कुमार के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाने की ज़रूरत को फिर से सामने लाती है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org