पंचकूला जिले में खनन विभाग की टीम पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 15 घंटे के भीतर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला मंगलवार तड़के रायपुररानी इलाके के टांगरी पुल के पास स्थित स्क्रीनिंग प्लांट में हुआ, जब खनन विभाग की टीम औचक निरीक्षण के लिए पहुंची थी। इसी दौरान हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिसमें विभाग के कर्मचारी प्रवीण यादव घायल हो गए।
पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के निर्देश पर डीसीपी अमित दहिया के नेतृत्व में पुलिस ने सुल्तानपुर निवासी अंकित राणा, रायपुररानी के गुरदीप उर्फ पहलवान और पंचकूला के राजीव कुमार को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ताकि पूछताछ कर बाकी आरोपियों और हथियारों की बरामदगी की जा सके।
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपियों पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अंकित राणा पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत 6 मामले, गुरदीप पर फिरौती के 2 केस और राजीव पर भी एक मामला दर्ज है। इस घटना में सरकारी कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों पर हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिनमें IPC की धारा 115(2), 3(5), 109(1), 121(1), 132, 221 और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) शामिल हैं।
डीसीपी दहिया ने स्पष्ट कहा है कि जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था में बाधा डालेगा या सरकारी कर्मचारियों पर हमला करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंचकूला पुलिस की इस त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।