अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अफीम के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। यह घटना प्लेटफार्म नंबर 1 की है, जहां एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ते ही आरपीएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के बैग से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई अफीम की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख 12 हजार 500 रुपए है। आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ शुरू कर दी गई है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह अफीम कहां से लाया था और किसे बेचने वाला था।
पकड़े गए युवक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के गांव उंटा निवासी वीरेंद्र डांगी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी के दस्तावेज मंगवाए जा चुके हैं और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर रामेंद्र ने जानकारी दी कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा। इसके लिए अन्य थानों को उसकी जानकारी भेज दी गई है। यह देखना अभी बाकी है कि यह युवक किसी बड़े तस्करी गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही इस काम में शामिल था।
इस कार्रवाई से यह साफ है कि आरपीएफ स्टेशन परिसर में सक्रियता बनाए हुए है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कदम उठाया जा रहा है, जिससे नशे के खिलाफ अभियान को मजबूती मिल रही है।