अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। वजह थी – ट्रेन का रोजाना देर से चलना। नाराज़ यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को एक शिकायती पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने ट्रेन को समय पर चलाने की मांग रखी।
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 64563 पहले अंबाला छावनी से सुबह 7:40 बजे चलती थी और सीधे चंडीगढ़ जाती थी। लेकिन अब इसका रूट बदलकर इसे रायपुर हरियाणा से चलाया जा रहा है, जिससे यह ट्रेन अंबाला स्टेशन पर रोजाना 15 से 20 मिनट की देरी से पहुंच रही है। शुक्रवार को तो हालात और भी खराब हो गए जब ट्रेन करीब 3 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
दैनिक यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन से हजारों लोग रोज़ चंडीगढ़ नौकरी के लिए जाते हैं। जब ट्रेन लेट होती है तो उन्हें समय पर अपने दफ्तर नहीं पहुंच पाते। इससे उनकी नौकरी पर भी असर पड़ रहा है। कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें मजबूरी में महंगे प्राइवेट साधनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है।
सिर्फ नौकरी ही नहीं, इलाज के लिए भी यह ट्रेन जरूरी है। कई मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए इसी ट्रेन से जाते हैं। यात्रियों का कहना है कि सुबह 7:30 बजे के आस-पास कोई दूसरी ट्रेन चंडीगढ़ के लिए उपलब्ध नहीं होती। ऐसे में यह ट्रेन ही उनकी एकमात्र उम्मीद होती है।
रेलवे द्वारा पांच दिन पहले इस ट्रेन के रूट में बदलाव कर इसे अब हिसार से चलाया जा रहा है। ट्रेन हिसार से जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र होते हुए अंबाला पहुंचती है, और फिर अंदौरा तक जाती है। इसी वजह से अब यह ट्रेन अक्सर लेट हो जाती है।
नाराज़ यात्रियों ने रेलवे से गुहार लगाई है कि इस ट्रेन को पहले की तरह समय पर अंबाला से चलाया जाए, ताकि उन्हें नौकरी और इलाज जैसी जरूरी चीजों में परेशानी ना हो। रेलवे प्रशासन से उम्मीद है कि वह यात्रियों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करेगा।