Thursday, August 14, 2025

हेमकुंड हादसे में गई सात जिंदगियों के लिए मिला इंसाफ: परिजनों को मिला 4.20 करोड़ रुपए मुआवजा

छह साल पहले 28 सितंबर 2019 को हुआ हेमकुंड साहिब यात्रा का दर्दनाक हादसा अब अपने अंजाम तक पहुंच गया है। इस हादसे में ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) के सात दोस्तों की जान गई थी, जब उनकी टेंपो ट्रैवलर पर एक बड़ी चट्टान गिर गई थी। हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। अब चंडीगढ़ मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ने मृतकों के परिजनों को 4.20 करोड़ रुपए मुआवजा देने का फैसला सुनाया है।

इस दुखद यात्रा की शुरुआत श्रद्धा के साथ हुई थी, जब ये सभी दोस्त श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए निकले थे। 28 सितंबर को भारी बारिश के बीच रास्ता खराब होने की चेतावनी मिलने के बावजूद गाड़ी आगे बढ़ा दी गई। रास्ते में एक जगह लोगों ने उन्हें रोका और कहा कि भूस्खलन का खतरा है, लेकिन ड्राइवर ने अनुभव का हवाला देकर यात्रा जारी रखी। कुछ ही दूरी पर एक विशाल चट्टान सीधे उनकी गाड़ी पर आ गिरी, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग किसी तरह बच पाए।

- Advertisement -

इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने ट्रिब्यूनल में अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं। ट्रिब्यूनल ने मामले की गंभीरता और मृतकों की आय व पारिवारिक स्थिति को देखते हुए 4.20 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया। इसमें सबसे ज्यादा मुआवजा खरड़ के तेजिंदर सिंह के परिवार को मिलेगा, जिनका वेतन 2.26 लाख रुपए प्रति माह था और हादसे के वक्त उनकी उम्र 55 साल थी। उनके परिवार को 1.20 करोड़ रुपए मुआवजा मिलेगा।

अन्य पीड़ित परिवारों को भी राहत मिली है—

  • रमेश कुमार (पिंजौर पंचकूला) के परिजनों को 70.47 लाख रुपए,

  • गुरदीप सिंह (गांव जयंती माजरी मोहाली) को 66.73 लाख रुपए,

  • सुरिंदर कुमार (नयागांव मोहाली) को 88.80 लाख रुपए,

  • गुरप्रीत सिंह (गांव सरसीणी मोहाली) को 73.93 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

इस मामले की सुनवाई चंडीगढ़ में इसलिए हुई क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर वहीं स्थित था। वकील ने बताया कि यह फैसला उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है, जिन्होंने अपनों को खोने का गहरा दुख सहा है। अब उन्हें न्याय मिला है, हालांकि वह खालीपन कभी नहीं भर सकता जो इस हादसे ने छोड़ा है।

इस फैसले से यह संदेश भी गया है कि लापरवाही और अनदेखी की कीमत सिर्फ जान से नहीं, बल्कि कानून से भी चुकानी पड़ती है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org