पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। बुधवार और गुरुवार की रात विशेष रूप से होटल और ढाबों पर छापेमारी की गई, जहां चंडीगढ़ से लाई गई शराब जब्त की गई। अधिकारियों ने बताया कि एक ढाबा संचालक रात 12 बजे के बाद होम डिलीवरी करते हुए पकड़ा गया, जिससे करीब 200 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की गईं।
यह कार्रवाई अमृतसर के मजीठा इलाके में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद शुरू की गई है। खुद आबकारी आयुक्त दीवान चंद शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान की निगरानी के लिए फील्ड में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर शराब को बाहर रखे जनरेटर के अंदर छिपाकर रखा गया था और देर रात उसे ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा था।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने मोहाली के पास लालडू इलाके में हडेंसरा चौक पर एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 550 पेटियां शराब से भरी हुई थीं। ये शराब चंडीगढ़ से हरियाणा और अन्य राज्यों में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। ट्रक चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले बताए गए हैं।
इससे पहले पटियाला पुलिस ने भी शंभू क्षेत्र से 600 लीटर अवैध मेथनॉल पकड़ा था, जो कि शराब बनाने में इस्तेमाल होता है। इन घटनाओं से यह साफ हो गया है कि पंजाब में अवैध शराब तस्करी का जाल फैला हुआ है और अब सरकार इसे खत्म करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।