अंबाला के डिप्टी कमिश्नर (DC) ऑफिस को सोमवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा था कि ऑफिस को आरडीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। यह मेल सीधे डीसी अंबाला अजय सिंह तोमर के आधिकारिक ईमेल पर आया। मेल मिलते ही पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर पूरे डीसी ऑफिस को खाली करवा लिया गया और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
डीसी अजय सिंह तोमर ने जानकारी दी कि जैसे ही ईमेल मिला, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे ऑफिस परिसर की गहनता से जांच की गई। टीम ने हर कोना छाना, लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
धमकी भले ही झूठी निकली, लेकिन प्रशासन ने कोई लापरवाही नहीं बरती। डीसी ऑफिस में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सभी कर्मचारियों और आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
अब पुलिस साइबर सेल इस ईमेल की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन है। डीसी ने कहा कि शुरुआती तौर पर मेल झूठा लग रहा था, लेकिन फिर भी किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ईमेल भेजने वाले की पहचान कर ली जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।