हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से ताल्लुक रखने वाले 25 वर्षीय अग्निवीर नवीन कुमार देश सेवा करते हुए कारगिल के द्रास सेक्टर में शहीद हो गए। मंगलवार रात ड्यूटी के दौरान अचानक लैंडस्लाइड हुई, जिसकी चपेट में आकर नवीन कुमार ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। यह दुखद समाचार मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों का नवीन के घर पर आना शुरू हो गया है।
नवीन जम्मू-कश्मीर राइफल में अग्निवीर के रूप में तैनात थे और कांगड़ा जिले की थुरल पंचायत के हलूं गांव के निवासी थे। उनका विवाह नहीं हुआ था। उनके परिवार में अब केवल उनकी मां हैं, क्योंकि उनकी बहन शिवानी की शादी हो चुकी है। पिता राजमल पहले ही सेना में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे और पांच साल पहले उनका देहांत हो गया था।
शहीद नवीन कुमार की पार्थिव देह गुरुवार को उनके पैतृक गांव लाई जाएगी, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव और आस-पास के क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है, और लोगों में शोक के साथ-साथ गर्व की भावना भी है कि उनके गांव का बेटा देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ।
बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार ने भी नवीन कुमार की शहादत को लेकर शोक जताया है और सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की।
देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीद नवीन कुमार को आज पूरा हिमाचल नमन कर रहा है।