हरियाणा के रोहतक जिले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में नहर से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान भालौठ गांव के रहने वाले नीरज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 30 से 32 साल बताई जा रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि शव पर कपड़े नहीं थे, केवल अंडर गारमेंट्स थे और सिर पर गहरी चोट का निशान था। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मंगलवार देर रात आईएमटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव नहर में पड़ा है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान हुई। नीरज अपने बड़े भाई के साथ गांव में ही रहता था। उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।
गांव के सरपंच के अनुसार नीरज अविवाहित था और खेती-बाड़ी करता था। वह शांत स्वभाव का था और परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि नीरज अपने दोस्तों के साथ नहर किनारे शराब पी रहा था। सभी दोस्त शराब पीने के बाद नहर में डुबकी लगा रहे थे और फिर बाहर आकर फिर से शराब पी रहे थे। इसी दौरान नीरज भी नहर में कूदा, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आया। बाद में जब उसका शव मिला तो सिर पर चोट का निशान था, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है।
आईएमटी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक परिजनों की ओर से हत्या की कोई सीधी शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नीरज की मौत हादसे में हुई या किसी ने जानबूझकर उसे मारकर नहर में फेंका। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।