Thursday, August 14, 2025

पाकिस्तानी जासूस नोमान केस में बड़ा खुलासा आज: पानीपत SP बताएंगे ISI कनेक्शन और बरामद सबूतों की पूरी जानकारी

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते हुए पकड़े गए नोमान इलाही मामले में आज पानीपत पुलिस पहली बार मीडिया के सामने खुलासा करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही में नियुक्त हुए एसपी भूपेंद्र सिंह खुद पूरे मामले की जानकारी देंगे। दोपहर 1:30 बजे ये प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बताया जाएगा कि पुलिस को अभी तक क्या सबूत मिले हैं, आरोपी से पूछताछ में क्या पता चला है और नोमान किस तरह ISI के संपर्क में था।

नोमान इलाही को 14 मई को पानीपत से गिरफ्तार किया गया था। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है और अपनी बहन के घर पानीपत आया करता था। जांच में सामने आया है कि नोमान ISI के हैंडलर इकबाल उर्फ काना के संपर्क में था, जो खुद भी कैराना से है और साल 1993 में पाकिस्तान भाग गया था। नोमान सेना की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।

- Advertisement -

नोमान के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली और वहां से 6 पासपोर्ट बरामद किए। इनमें से 3 पासपोर्ट उसके परिवार के हैं, लेकिन बाकी 3 की जांच अभी जारी है। इसके अलावा पुलिस को उसकी वह डायरी नहीं मिली है, जिसमें वह अपने टास्क लिखा करता था। पुलिस को शक है कि उसी डायरी में जासूसी से जुड़ी कई अहम जानकारियां हो सकती हैं।

नोमान को मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ताकि पूछताछ को और आगे बढ़ाया जा सके।

सूत्रों के अनुसार, नोमान ने खुद कबूल किया है कि उसने ISI हैंडलर काना को कुछ वीडियो भी भेजे थे, हालांकि इसके बदले उसे कोई पैसे नहीं मिले। पुलिस अब यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या उसने किसी और को भी इस काम के लिए तैयार किया था।

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी भूपेंद्र सिंह इन तमाम पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देंगे और पूरे जिले के सामने इस गंभीर मामले की सच्चाई रखेंगे।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org