फरीदकोट के कोटकपूरा रोड पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार नियंत्रण खो बैठी और निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार इतनी तेजी से आ रही थी कि वह निर्माण स्थल पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सीधे गड्ढे में जा समाई।
यह दुर्घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार शहर की तरफ से आ रही थी और संभवतः चालक को रास्ते में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी नहीं थी। कार के गिरते ही जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।
सौभाग्य से, उसी समय नजदीक में गश्त कर रही पुलिस की पीसीआर टीम भी आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंची। टीम के एएसआई बलकार सिंह ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर करीब एक घंटे तक राहत कार्य चलाया और बड़ी मशक्कत के बाद चालक को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घायल चालक फरीदकोट के पार्क एवेन्यू इलाके का रहने वाला है। उसे तुरंत गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई—क्या वजह चालक की लापरवाही थी या निर्माण स्थल पर पर्याप्त चेतावनी संकेत नहीं लगे थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थलों के पास सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।