लुधियाना के ताजपुर रोड पर शुक्रवार सुबह एक वॉशिंग यूनिट में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही समय में पूरी यूनिट चपेट में आ गई और वहां रखी महंगी मशीनें जलकर राख हो गईं। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खुद ही आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे आरके वॉशिंग यूनिट से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। लोगों ने शोर मचाकर अन्य को सतर्क किया और पास की फैक्ट्रियों से पाइप और पानी का बंदोबस्त कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि आम संसाधनों से उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। तब जाकर दमकल विभाग को सूचना दी गई।
दमकल विभाग की चार से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। यूनिट में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, साथ ही आसपास की इमारतों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन दमकल टीम अभी भी पूरी तरह आग बुझाने में जुटी हुई है।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की मशीनरी जलकर राख हो चुकी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त टीमें तैनात की हैं।