Thursday, August 14, 2025

पंचकूला में फर्जी आर्मी कैप्टन गिरफ्तार, लाखों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश

पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को सेना का अधिकारी बताकर एक फौजी से 17.50 लाख रुपए की बड़ी ठगी की। आरोपी सागर गुलेरिया ने मनप्रीत कौर के पति सतपाल सिंह से होम लोन की प्रक्रिया में धोखा दिया और रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पति सतपाल सिंह पश्चिम बंगाल में नायक पद पर तैनात हैं और 2024 में जब उन्हें चंडीमंदिर में पोस्टिंग मिली तो लोन की जरूरत हुई। एक सहकर्मी के सुझाव पर उन्होंने सागर गुलेरिया से संपर्क किया, जो खुद को आर्मी कैप्टन बताकर भरोसा जीतने लगा।

- Advertisement -

सागर ने लोन की रकम 8 मई 2024 को सतपाल के खाते में ट्रांसफर करवाया, लेकिन सब्सिडी का झांसा देकर पूरी राशि अपने खाते में शिफ्ट कर ली। जांच में खुलासा हुआ कि सागर न तो सेना में है और न ही उसका कोई संबंध है, बल्कि वह पहले से ही भगोड़ा भी घोषित था।

आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को सूरज थियेटर के पास से गिरफ्तार किया गया है। सागर जालंधर के उजाला नगर का रहने वाला है और उस पर धोखाधड़ी, जालसाजी, जाली दस्तावेज इस्तेमाल करने समेत कई आरोप हैं। कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर आरोपी के धोखाधड़ी के अन्य रास्तों का पता लगा रही है।

इस घटना से यह साफ हो गया है कि फर्जी अफसरों से सावधान रहना बहुत जरूरी है, खासकर जब बात पैसों और कर्ज की हो। पुलिस जनता को सतर्क रहने की सलाह दे रही है ताकि कोई भी इस तरह के झांसे में न आए।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org