Thursday, August 14, 2025

हरियाणा MBBS पेपर घोटाला: दोबारा पूछताछ के घेरे में आए 14 छात्र, फोरेंसिक जांच से खुलेगा राज

हरियाणा में हुए MBBS एग्जाम घोटाले की जांच धीरे-धीरे गहराती जा रही है। इस मामले में पुलिस अब उन 14 छात्रों से दोबारा पूछताछ करने जा रही है, जो जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। आरोप है कि पहले दौर की पूछताछ में इन छात्रों ने अहम जानकारियां छिपाई और जांच अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की।

ये सभी छात्र एक निजी मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए हैं और पहले उनसे पिछले महीने पूछताछ हो चुकी है। जांच से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन छात्रों को फिर से बुलाया जाएगा ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके और दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

- Advertisement -

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घोटाला सिर्फ एक बैच तक सीमित नहीं है। साल 2020, 2021 और 2022 के एमबीबीएस बैच के छात्रों की आंसर शीट में गड़बड़ी की गई है। जनवरी में यूएचएसआर (पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय) द्वारा बनाई गई एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने यह खुलासा किया कि कई उत्तर पुस्तिकाएं छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं। कुछ मामलों में आंसर शीट कथित रूप से विश्वविद्यालय के ही एक कर्मचारी के घर में दोबारा लिखी गईं और उनमें पास होने लायक अंक दर्ज कर फिर से जमा की गईं।

इस मामले में अब तक चार छात्रों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि छह अन्य से पूछताछ होनी बाकी है। एक अधिकारी ने बताया कि जनवरी में ही एक छात्र ने एक वीडियो विश्वविद्यालय को सौंपा था, जिसमें कुछ लोग एक कमरे में बैठकर उत्तर पुस्तिकाएं भरते हुए दिख रहे थे। इस वीडियो ने जांच को एक नया मोड़ दिया।

इस घोटाले की तह तक पहुंचने के लिए 200 से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं सुनारिया स्थित फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजी गई हैं। साथ ही विश्वविद्यालय ने हस्तलेखन विशेषज्ञों की भी मदद ली है ताकि यह तय हो सके कि आंसर शीट्स किसने लिखी हैं। जानकारी के अनुसार, हाल ही में 30 छात्रों के हैंडराइटिंग सैंपल लिए गए हैं और इनकी रिपोर्ट दो सप्ताह में आने की उम्मीद है।

पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच और दोबारा होने वाली पूछताछ के आधार पर ही अगला कदम उठाया जाएगा, जिसमें छात्रों की गिरफ्तारी या उनके निलंबन की सिफारिश भी शामिल हो सकती है। जांच अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी और शिक्षा व्यवस्था में भरोसे को फिर से कायम किया जा सकेगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org