Thursday, August 14, 2025

अमृतसर में 101 फीट तिरंगे संग निकली देशभक्ति यात्रा, सेना की वीरता को किया नमन

अमृतसर शहर में भारतीय सेना के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसने हर नागरिक के दिल में देशभक्ति की भावना जगा दी। इस यात्रा की खास बात यह थी कि इसमें 101 फीट लंबा विशाल तिरंगा झंडा शामिल था, जिसे गर्व के साथ शहर भर में घुमाया गया। यह यात्रा लाहौरी गेट से शुरू हुई और शहर के विभिन्न प्रमुख बाजारों व गलियों से होकर गुजरी। इस आयोजन का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने किया। यात्रा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए, जिन्होंने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारे लगाए।

तरुण चुग ने इस अवसर पर भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेना ने हर बार पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम किया है। उन्होंने बताया कि अमृतसर पर किए गए हमलों को सेना ने समय रहते जवाब दिया और पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उन्हें करारा जवाब दिया, जिसके लिए पूरा देश सेना को नमन करता है। इस मौके पर उन्होंने जनता से अपील की कि देश की सुरक्षा के लिए एकजुट रहें और सेना के बलिदान को हमेशा याद रखें।

- Advertisement -

तरुण चुग ने पंजाब सरकार को भी आड़े हाथों लिया और मुख्यमंत्री कार्यालय में दिल्ली से आए अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान है और आम आदमी पार्टी पंजाब की अस्मिता को ठेस पहुँचा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली से पंजाब को चलाने की कोशिश कर रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। यात्रा के दौरान लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला और पूरा अमृतसर तिरंगे की छांव में देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org