पंजाब के जालंधर शहर के गढ़ा इलाके में सोमवार रात एक महिला को लोगों ने उस समय पकड़ लिया जब वह हाथों में चूड़ा पहने मोहल्ले में संदिग्ध हालात में घूम रही थी। मोहल्ला वासियों का दावा है कि महिला नशा लेने आई थी और उसे कई बार उसी मोहल्ले में देखा गया था। लोगों ने शक के आधार पर महिला को रोककर पूछताछ की और बाद में पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया।
मोहल्ले के निवासी राजिंदर कुमार, जो जालंधर नगर निगम में कार्यरत हैं, ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इलाके में महिला और एक स्थानीय युवक के आने-जाने को लेकर चर्चा थी। मोहल्ला वासियों ने एक मीटिंग भी की थी, जिसमें यह तय किया गया कि यदि महिला फिर दिखाई दे तो उसे रोका जाएगा। सोमवार रात को महिला फिर उसी जगह पहुंची, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया।
राजिंदर ने बताया कि महिला को पार्क के पास आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था, जिससे लोगों का शक और गहरा हो गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की तो उसने माना कि वह ‘हैप्पी’ नाम के व्यक्ति से नशा लेने आई थी, जो उसी मोहल्ले में रहता है। पुलिस जब हैप्पी के घर पहुंची तो वह फरार मिला। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही मोहल्ले में नशे के इस गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में नशे और गलत गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि मोहल्ले का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे।