हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज घाटी में सोमवार शाम एक खौफनाक हादसा हुआ। एक कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे नीचे गिर गई और एक मकान की छत पर जाकर रुकी। इस हादसे में तीन परिवारों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग कनौन गांव में हुई शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर सूचेहन लौट रहे थे।
कार हादसा सुंडी कैंची के पास हुआ, जहां चालक का नियंत्रण खराब होने के कारण कार सीधे खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग राकेश कुमार, उनकी पत्नी रीमा देवी, धमेंद्र कुमार, उनकी बहन रीता, मुस्कान कुमारी, कुमारी प्रांजल नेगी, निशांत नेगी और रीना थे। सभी घायल लोगों को तुरंत ग्रामीणों ने बचाया और सैंज अस्पताल पहुंचाया गया।
यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जोनल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है। अभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गए हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
यह दर्दनाक हादसा क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना गया है, खासकर उन परिवारों में जहां ये घायल लोग रहते हैं। प्रशासन ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।