हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक कार लगभग 600 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में कार चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कलहणी गांव के पास हुआ, जहां HP-01-M-4882 नंबर की ऑल्टो कार सड़क से नीचे इतनी गहराई तक जा गिरी कि वह एक मकान से करीब 10 मीटर दूर जाकर रुकी।
पुलिस को स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी दी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से मृतक का शव निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान भूपेंद्र कुमार (20) के रूप में हुई, जो धार डाकखाना जरोल तहसील थुनाग का निवासी था। भूपेंद्र टैक्सी चलाता था।
अभी तक हादसे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।
यह दुखद घटना स्थानीय लोगों के लिए शोक का विषय बनी है, और पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है।