हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिला उपायुक्त (DC) विक्रम सिंह की ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश मिला। इस ईमेल में फरीदाबाद लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भेजने वाले ने खुद को ‘मद्रास टाइगर’ बताया और दावा किया कि दोपहर 4 बजे विस्फोट किया जाएगा।
सुबह करीब 6:30 बजे मेल प्राप्त होते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और पूरे सचिवालय परिसर की बारीकी से जांच की गई। उस वक्त कार्यालय खुला नहीं था, जिससे कोई अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी। जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
DC विक्रम सिंह ने बताया कि यह ईमेल पूरी तरह से अफवाह साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही सचिवालय की पूरी जांच करवाई गई थी और कार्यालय में सामान्य रूप से कामकाज जारी है।
यह पहला मौका नहीं है जब फरीदाबाद को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले 3 अप्रैल 2024 को भी सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें धार्मिक नारे के साथ मेल भेजी गई थी। उस मामले में भी जांच में कुछ नहीं मिला था।
इसके अलावा, 21 दिसंबर 2023 को फरीदाबाद के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस वक्त सेक्टर-19, सूरजकुंड, सेक्टर-81 और बल्लभगढ़ स्थित डीपीएस स्कूलों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई थी। पुलिस ने तब भी गहन जांच की थी लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा।
लगातार ऐसी फर्जी धमकियों से प्रशासन को सतर्क रहना पड़ रहा है। हालांकि हर बार सख्ती से जांच की जाती है, लेकिन अब यह सवाल उठने लगा है कि ऐसे मेल भेजने वालों की शिनाख्त और गिरफ्तारी कब होगी। प्रशासनिक भवनों और स्कूलों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने वालों पर सख्त एक्शन की जरूरत महसूस की जा रही है।