पंजाब के रायकोट में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 महीने की मासूम बच्ची रोही की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची अपनी मां और नाना के साथ बाइक पर सवार थी। हादसे में बच्ची की मां हरजिंदर कौर और नाना परमजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रायकोट के पास रामगढ़ सिविया गांव के चौराहे पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, परमजीत सिंह अपनी बेटी और नातिन के साथ बाइक पर धूरकोट जा रहे थे। जब वे रामगढ़ सिविया के चौराहे पर पहुंचे, तभी जलालदीवाल की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बिना हॉर्न दिए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी।
पुलिस ने कार चालक की पहचान मोगा के राउके कलां निवासी गुरचरण सिंह के रूप में की है। आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बच्ची का पोस्टमार्टम रायकोट अस्पताल में करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।