Thursday, August 14, 2025

अंबाला में दो नाबालिग बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत: एक की हालत गंभीर, PGI चंडीगढ़ रेफर

अंबाला छावनी में सोमवार दोपहर दो नाबालिग बाइक सवारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत नाजुक होने पर उसे नागरिक अस्पताल से PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरा घायल युवक नागरिक अस्पताल में इलाजरत है।

घटना उस समय हुई जब 16 वर्षीय शुभम स्कूल में एडमिशन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने जा रहा था। तभी सामने से आ रहे 17 वर्षीय जसप्रीत की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक समेत गिर पड़े और घायल हो गए। आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

- Advertisement -

डॉक्टरों के अनुसार शुभम की हालत चिंताजनक थी, इसलिए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं, जसप्रीत को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों बाइक सवार नाबालिग हैं और बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई और कौन दोषी है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है। फिलहाल, दोनों परिवार अस्पताल में मौजूद हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org